भारतीय जनता पार्टी कहने में नहीं करने में विश्वास में रखती है,1.36 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं,कांग्रेस बुराई नहीं बराबरी करे.
उमेश चौबे, भोपाल । बीजेपी अंत्योदय के लिए लगातार मेहनत करने वाली पार्टी है.मित शाह करने में विश्वास रखते हैं..पहले के गृह मंत्रियों की तुलना अमित शाह से करें तो कई बड़े काम किए हैं...
शाह को नरोत्तम ने बताया आधुनिक लौह पुरुष...
दिग्विजय सिंह के बयान पर गृहमंत्री ने कसा तंज.
कांग्रेस अल्पसंख्यकों को दंगों का दर दिखाकर वोट की राजनीति करती है...
दिग्विजय सिंह ने दंगे करवाने का पेटेंट ले रखा है...
राहुल और कांग्रेस केवल हिंदू और हिंदत्व की बात करते हैं...
*अजय सिंह के न आने पर कहा* ये कमलनाथ की चक्की है..जो कमलनाथ को पसंद नहीं है वो कांग्रेस की औपचारिक बैठकों से गायब होते दिखेंगे..कांग्रेस केवल परिकल्पना करते हैं धरा तल पर कुछ नहीं करते हैं...
दिग्विजय सिंह के 10 साल के राज में गद्दे में सड़क है या सड़क में गद्दे बता पाना मुश्किल था...उनकी सरकार में बिजली कभी कभी आती थी शिवराज जी की सरकार में बिजली कभी कभी जाती है..
0 टिप्पणियाँ