Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिगरेट पीने के बहाने किराना दुकान संचालक अरूण रघुवंशी के साथ डंडों से की मारपीट


सिगरेट पीने के बहाने किराना दुकान संचालक अरूण रघुवंशी के साथ डंडों से की मारपीट



उमेश चौबे , सिलवानी बम्होरी।तुलसी पार मोड पर खूनी संघर्ष तुलसी पार मोड पर स्थित दुकान अरुण रघुवंशी अपनी दुकान चला रहे थे आज दोपहर 2:00 बजे सिलवानी से दो बाइक सवार रुक कर सिगरेट की मांग करने लगे सिगरेट देने पर दुकान संचालक अरुण रघुवंशी के साथ गाली गलौज की अरुण के द्वारा समझाने पर  अमन रघुवंशी ने अपने साथियों को बुलाया जिसमें अजित रघुवंशी और राहुल कहार कार से उतर कर 8 से 10 लोग  और आ गए और डंडों से हमला कर दिया जिसमें अरुण रघुवंशी को सर पर गंभीर चोटें आई हैं अरुण रघुवंशी अपने भाई के साथ बमोरी थाना पहुंचे पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया उसके पश्चात थाना प्रभारी ने अमन रघुवंशी अजित रघुवंशी एवं राहुल कहार पर धारा 294, 323,506, 34 धाराओं के तहत केस दर्ज किया एवं अरुण रघुवंशी को शासकीय अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया जहां पर डॉक्टर ठाकुर के द्वारा जांच कर सर में टांके डालकर रायसेन  जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ