Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सियरमऊ में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम


सियरमऊ में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम




उमेश चौबे,सिलवानी।सिलवानी बेगमगंज क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठा रामपाल सिंह जी के निर्देश पर सियरमऊ में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक सौ ग्यारह छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई।



 कक्षा नवमी के व्यालीस छात्र, साठ छात्राओं, माध्यमिक में नौ छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सियरमऊ में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जनपद अध्यक्ष तरुबर सिंह,  निजसचिव  राजेंद्र पांडेय , राजप्रताप सिंह ,राकेश खरे, विक्रम शाह, अमित शुक्ला, बंसी लाल, विनोद शाह, दीनबंधु तिबारी, धर्मेंद्र शाह,अरविंद शुक्ला, मयंक शाह, कंचेदी लाल, नीतेश शाह , कुंदन कुशबाहा ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं बच्चों को निशुल्क साइकिल वितरण की।



 इस अवसर पर विद्यालय से मनोज शाह, प्रदीप विश्वकर्मा,देवेंद्र श्रीवास्तव,आरती विश्वकर्मा,आरती नेमा, ज़ीराबाई नरवारे,सुदीप खरे,हिमांशु शर्मा,साध्वी शुक्ला,अमन साहू,प्रीति कुशवाहा सहित जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता बंधु एवं अधिकारी कर्मचारी गण सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ