मध्य प्रदेश:दिव्यांग बेटी को रायसेन कलेक्टर ने दिए पंख
मोनिका का एक सप्ताह में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के साथ ही पेंशन भी हुई स्वीकृति
उमेश चौबे,रायसेन।कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा ग्राम रातातलाई निवासी दिव्यांग बालिका मोनिका आ0 श्री रामरतन को दिव्यांग पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिसे पाकर मोनिका के पिता श्री रामरतन की चिंता दूर हो गई है।
गत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को रामरतन ने आवेदन देते हुए बताया कि उनकी 09 वर्षीय बेटी मोनिका दिव्यांग हैं। लेकिन दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उसे दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रही है। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा रामरतन के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर जनसुनवाई में उपस्थित सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा को बालिका मोनिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने तथा पात्रतानुसार पेंशन स्वीकृति के निर्देश दिए गए थे। जिनके परिपालन में दिव्यांग बालिका मोनिका का एक सप्ताह के भीतर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने के साथ ही दिव्यांग पेंशन भी स्वीकृत हो गई है। मोनिका का बैंक खाता नहीं होने पर बैंक खाता भी खुलवाया गया। मोनिका के पिता श्री रामरतन ने कलेक्टर अरविन्द दुबे तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने से मोनिका को शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।
0 टिप्पणियाँ