कलेक्ट्रेट कार्यालय रायसेन में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग जनों ने दिया ज्ञापन
साथ ही दिव्यांगजनों को होने वाली कठिनाईयों के बारे में भी बताया। अपर कलेक्टर श्री दुबे ने दिव्यांगजनों को आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के पास पहुंच जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए, जिससे कि यहां आने वाले दिव्यांगजनों को असुविधा ना हो।
दिव्यांगजन नरेन्द्र ने कहा कि कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे बेहद संवेदनशील है। आज अपर कलेक्टर सर ने हमारे साथ जमीन पर बैठकर हमारी समस्या को सुना। जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। इससे हमें बल मिला है। हमारा मनोबल बढ़ा है। हमें विश्वास है जल्द हमारी समस्या हल हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ