Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मथुरा:जिलाधिकारी की नई पहल कदंब पथ का हुआ शुभारंभ,सड़क मार्ग पर लगाए गए 400 कदंब के वृक्ष


जिलाधिकारी की नई पहल कदंब पथ का हुआ शुभारंभ,सड़क मार्ग पर लगाए गए 400 कदंब के वृक्ष




नवनिर्मित मथुरा से वृन्दावन सड़क मार्ग पर लगाए गए 400 कदंब के वृक्ष सभी वृक्षों की सुरक्षा हेतु लगाए गए 400 ट्री गार्ड

ब्रज की संस्कृति का अभिन्न अंग रू कदंब- जिलाधिकारी

श्री कृष्ण जी का प्रिय रू कदंब - जिलाधिकारी


अजय कुमार त्रिपाठी मथुरा । उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे तथा जनपद के पूज्य संतो ने विधि विधान से पूजा अर्चना एवं आचार्यों द्वारा बोले गए वेदमंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर कदंब पथ का किया शुभारंभ।




जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मथुरा वृंदावन मार्ग पर स्थित आई.टी.आई कॉलेज के निकट 07 कदंब के पौधे लगाए तथा सभी में ट्री गार्ड भी लगाएं। उन्होंने कहा कि कदंब के वृक्ष की पौराणिक आस्था है, कदंब श्री कृष्ण जी का प्रिय वृक्ष है तथा कदंब की खुशबू वातावरण को सुगंधित भी करती है।

आज एक ही दिन में नवनिर्मित मथुरा से वृंदावन के फोर लेन सड़क मार्ग पर 400 कदंब के वृक्ष लगाए गए। कृष्णकालीन पौधे रोपने की योजना जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई। जिलाधिकारी की यह पहल ब्रज नगरी को अपने ऐतिहासिक रूप में विकसित करेगी। यह पहल वृन्दावन के नाम को परिपूर्ण करती है। इस योजना में मथुरा से वृंदावन (मसानी चैराहा से राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम) तक फोर लेन के दोनों ओर कदंब के वृक्षों का पौधारोपण किया गया है, जिसका नाम कदंब पथ है।




प्रत्येक कदंब के वृक्ष के लिए ट्री- गार्ड लगाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि नियमित रूप से कदंब के वृक्षों में पानी लगाने का कार्य किया जाए, वृक्षों की देख रेख की जाए तथा समय समय पर जैविक खाद का प्रयोग किया जाए।

प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा वृंदावन आते है तथा मथुरा से वृंदावन का फोर लेन प्रमुख मार्ग है। इस फॉर लेन के दोनों ओर 400 कदंब के पौधे लगाए गए है जो इसे कृष्णकालीन स्वरूप देगा। मथुरा वृंदावन सड़क मार्ग दो पवित्र स्थानों को जोड़ता है, जिसमें प्रमुख मन्दिर शामिल है जैसे श्रीकृष्ण जन्मस्थान, प्रेम मन्दिर, इस्काॅन मन्दिर, रंगजी मन्दिर, श्री बांके बिहारी जी मन्दिर आदि। भगवान श्रीकृष्ण जी की जन्म व लीलाओं की इस ब्रजभूमि में चैमुखी विकास हो रहे है। इन पौधों से श्रद्धालुओं को छांव मिलेगी, जिसके नीचे बैठकर श्रद्धालु अपनी थकान दूर कर सकेंगे। इस मार्ग पर कदंब पथ की विशाल शिलापट्टिका लगाई गई है, जिससे लोगो को भी इस पथ की जानकारी हो।

नवनिर्मित मथुरा से वृंदावन सड़क मार्ग 7.850 किमी का है तथा उक्त मार्ग मसानी चैराहा मथुरा से चालू होता है और राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम वृंदावन के समीप खत्म होता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बनाया गया है जिसकी कुल लागत 3120.24 लाख रुपए है। मार्ग की चैड़ाई (आबादी के भाग को छोड़कर) 2×8.75 मीटर है। सभी 400 ट्री गार्ड नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा सामाजिक सहयोग के माध्यम से लगाए गए है। सभी पौधे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए है तथा संरक्षितध् देखभाल का कार्य वन विभाग द्वारा किया जायेगा।

कदंब पौधारोपण में अपर नगर आयुक्त क्रान्ति शेखर सिंह, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय वर्मा, साध्वी ऋतंबरा मां, फूलडोल महाराज, फलाहरी दास महाराज, नवल गिरी महाराज सहित अन्य साधु संतगण आदि ने कदंब के पौधे लगाये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ