रोजगार दिवस पर जिले में 6188 हितग्राहियों को वितरित की गई 9547.86 लाख रू की राशि
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
उमेश चौबे, रायसेन।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन तथा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री डेयरी प्लस सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की मदद से युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीखो-कमाओ योजना भी शुरू की गई है। जिसमें युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण के साथ ही सरकार द्वारा स्टाईपेंड राशि भी दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से भी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हमारे जिले की अनेक स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने देश-प्रदेश में सफल उद्यमी की पहचान बनाई है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर अरविन्द दुबे ने बताया कि आज जिले में भारत सरकार एवं मप्र शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना सहित अन्य स्वरोजगारमूलक योजनाओं में कुल 6188 पात्र हितग्राहियों को 9547.86 लाख रू के ऋण प्रकरण स्वीकृत तथा वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का भी लाईव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राकेश सुनोरिया, एलडीएम एचएस सोनी सहित अन्य अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ