मतदाताओं के समक्ष ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन कर बताई वोट डालने की प्रक्रिया
उमेश चौबे, रायसेन। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाता सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार जिले में मतदान केन्द्रों, सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप रायसेन के तहत ब्यावरा, बगरोदा, पैमत, बर्रूखार सहित अनेक ग्रामों में मतदान केन्द्रों पर ईवीएम, वीवीपैट का मतदाताओं के समक्ष में प्रदर्शन करते हुए वोट डालने की प्रक्रिया बताई गई। साथ ही मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान दिवस को अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्र जाकर बिना किसी भय, दबाव या लालच के स्वविवेक से नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ