मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा के साथ पहुंचे पचामा ग्राम*
उमेश चौबे, उदयपुरा -रायसेन मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा के निवास पर पहुंचे जहां ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर आदिवासी एवं उपस्थित ग्राम वासियों ने उनका ग्रामीण परंपरा के अनुसार स्वागत किया, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने नित्यानंद गौशाला के गौ रक्षक छोटे अहिरवार, एवं समिति के सदस्यों से विस्तार पूर्वक चर्चा की, वही श्री रामचरितमानस सम्मेलन समिति पचामा एवं रामचरितमानस विद्यापीठ के अध्यक्ष चतुर नारायण अधिवक्ता से संचालित धार्मिक, आध्यात्मिक एवं संस्कृतिक, गतिविधियों के बारे में संवाद किया, महाकवि संत गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती दिवस पर संत स्मरण किया, एवं पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने मानस कृति एवं शाल श्रीफल भेंट कर जयवर्धन सिंह को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर नरेंद्र बाबूजी, चंद्रशेखर अधिवक्ता, मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष सगीर भाई, शब्बीर कुरैशी, संदीप रघुवंशी, मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी, कुशाग्र पवैया, प्रज्वल राजपूत, अमित,आधार सिंह खोजर, अजमेर सिंह, गौ सेवक बंटी रघु, अशोक रघुवंशी, भगवान सिंह आदिवासी, राकेश अहिरवार सहित ग्राम के युवा गोपालक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ