मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत रायसेन में शिलाफलक तथा अमृत वाटिका का किया गया लोकार्पण
उमेश चौबे, रायसेन।‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ अभियान के तहत रायसेन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित रानी अवंतिबाई लोधी प्रतिमा स्थल पर शिलाफलक व अमृत वाटिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री भानुप्रताप सिंह कुशवाह के पुत्र ऋषिनाथ सिंह कुशवाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, विधायक प्रतिनिधि जमना सेन सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों, गणमान्य नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।
इसके उपरांत शिलाफलक व अमृत वाटिका का लोकार्पण किया गया। यहां स्थापित शिलाफलक में रायसेन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित किए गए हैं। शिलाफलक के लोर्कापण के साथ ही पंच प्रण के अंतर्गत भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली गई। इसी प्रकार वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत वाटिका में 75 पौधों का रोपण किया गया।
0 टिप्पणियाँ