Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, संशोधन तथा नाम हटाने के लिए 31 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन


मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, संशोधन तथा नाम हटाने के लिए 31 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन



फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम की दी गई जानकारी



उमेश चौबे ,रायसेन ।फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया। उन्होंने   मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि 2 अगस्त से 31उमेश चौबे ,रायसेन अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। यह विधानसभा निर्वाचन-2023 के पूर्व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने तथा हटवाने का अंतिम अवसर है। 




कलेक्टर अरविन्द दुबे ने कहा कि किसी भी अभियान या कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और संचालन में मीडिया प्रतिनिधियों की महती भूमिका होती है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। जिले में हाट-बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया बताई जा रही है। उन्होंने जिले में दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर की जा रही सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। आगामी 3 अगस्त से 10 अगस्त तक सेक्टर अधिकारी बीएलओ और मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में छह से अधिक मतदाता होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 

कलेक्टर अरविन्द दुबे ने कहा कि दो अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रत्येक कार्यदिवस पर बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे भी उपस्थित रहे। 


शनिवार एवं रविवार को लगेंगे विशेष शिविर


प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने जानकारी दी कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म  6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे। 


जिले में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या


उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने जानकारी दी कि जिले में वर्तमान में कुल 962537 मतदाता हैं। इनमें 508092 पुरूष मतदाता, 454416 महिला मतदाता और 29 अन्य मतदाता शामिल हैं। उदयपुरा विधानसभा में 249857 मतदाता हैं जिनमें 132071 पुरूष मतदाता, 117781 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाता हैं। भोजपुर विधानसभा में कुल 245313 मतदाता हैं जिनमें 128967 पुरूष मतदाता, 116332 महिला मतदाता और 14 अन्य मतदाता हैं। सांची विधानसभा में कुल 253369 हैं जिनमें 133510 पुरूष मतदाता, 119852 महिला मतदाता और सात अन्य मतदाता हैं। सिलवानी विधानसभा में कुल 213998 मतदाता हैं जिनमें 113544 पुरूष मतदाता, 100451 महिला मतदाता और तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की कुल संख्या 29795 है तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 13633 मतदाता हैं। इसी प्रकार जिले में 8484 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं तथा सर्विस मतदाताओं की संख्या 545 है।


युक्तियुक्तकरण के बाद 17 नवीन मतदान केन्द्र स्थापित, एक विलोपित 


जिले में 05 जनवरी 2023 की स्थिति में कुल 1210 मतदान केन्द्र थे। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के बाद वर्तमान में कुल 1226 मतदान केन्द्र हैं। इनमें उदयपुरा विधानसभा में 308, भोजपुर विधानसभा में 310, सांची विधानसभा में 332 तथा सिलवानी विधानसभा में 276 मतदान केन्द्र हैं। इस प्रकार जिले में 17 नवीन मतदान केन्द्र स्थापित हुए हैं। साथ ही भोजपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक-272 उड़दमउ को मतदाताओं द्वारा अधिक दूरी तय करने के कारण मतदाताओं को नजदीक के मतदान केन्द्र में शिफ्ट करते हुए विलोपित किया गया है। प्रेस वार्ता में प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा बहुमूल्य सुझाव भी दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ