पटवारी संघ तहसील शाखा सिलवानी ने विधायक ठाकुर रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा
उमेश चौबे, सिलवानी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम स्वागत कर अपनी प्रदेश स्तरीय करीब 15वरषो से लंबित वेतनमान ग्रेड पे 2800/ करने एवं समयमान वेतनमान विसंगतियों के निराकरण करने हेतु ज्ञापन सोपा,
विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने सहयोग करने का आश्वासन दिया, ओर कहा कि पटवारियों की वेतनमान संवंधित मांग पर शीघ्र निराकरण का चल रहा है जल्दी निराकरण होगा,
इस मौके पर पटवारी संघ के उपप्रांतध्यक्ष रामशरण रघुवंशी, तहसील अध्यक्ष दीनदयाल नरवरिया, पर्वत सिंह काकोडिया प्रशांत रघुवंशी, विमला दिवारे , सौमित्र शरण आचार्य, विक्रांत सेन, महेंद्र लोधी ,दीपक शर्मा , राहुलसावरिया,,मंजू , अर्पित दुवे आमिर, सुरेन्द्र सिंह, पंकज अरमा महेंद्र मेहरा ,नरेंद्र रघुवंशी, देवीदास, अभिषेक,शुभम दुवे,सुशील मिश्रा, कल्याण सिंह, आदि सहित तहसील के सभी पटवारी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ