Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामादेवी सब्जी मंडी व्यापारियों का अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन


रामादेवी सब्जी मंडी समिति ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम जोनल कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट: ओम नाथ सैनी

कानपुर नगर। कानपुर चकेरी रामादेवी में वर्षों से लग रही सब्जी मंडी को स्थानांतरित किये जाने पर अपनी मांगों को लेकर रामादेवी सब्जी मंडी समिति के पदाधिकारियों ने नगर निगम जोन दृतीय कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


नगर निगम जोनल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह से आढ़तियों की समस्याओं का उचित निवारण करने का आश्वासन मिलने पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।मंडी समिति के अध्यक्ष बबलू कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि रामादेवी में वर्षों से सब्जी मंडी लग रही है जिसमें शहर के बाहर के व्यापारियों के साथ साथ फुटकर व्यापारी भी खरीदारी करते हैं।

         बबलू कुशवाह,अध्यक्ष रामादेवी सब्जी मंडी

रामादेवी से रूमा में मंडी शिफ्ट किये जाने से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ेगा किंतु हम इसके लिए वहाँ जाने को तैयार हैं किंतु ये नियम सब व्यापारियों पर लागू होना चाहिए।कुछ व्यापारी राजनैतिक व पुलिस प्रशासन की छत्रछाया के चलते अभी भी अपने पैर जमाएं हुए हैं इसके पीछे का कारण मंडी की वसूली है जिसके चलते मंडी शिफ्ट नही हो रही है।


महामंत्री कमल किशोर ने बताया कि हमारी समिति के सभी व्यापारी शिफ्टिंग जगह जाने को तैयार है इसके लिए जोनल अधिकारी और संबंधित थाना स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि व्यापारियों के साथ एक बड़ी बैठक कर इसका उचित समाधान निकालें और बिना किसी प्रकार के दबाव में नियम सब पर लागू होना चाहिए।

मंडी समिति के चेयरमैन आनंद सिंह ने बताया कि हम सभी व्यापारी शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए स्थानांतरित जगह पर जाने को तैयार हैं यदि अन्य लोग वहाँ नही गए तो हम सब पुनःअपनी अपनी जगहों पर दुकानें लगाएंगे।नियम सभी पर लागू होना चाहिए व्यापारियों के हितों के लिए किसी प्रकार का राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नही किया जायेगा।इस मौके पर अनिल राजपूत छोटे मद्रासी रिज़वान शकील सौरभ साहू समेत सैकड़ों आढ़ती मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ