Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय सफाई कर्मचारी संघ ने 18 सूत्रीय मांगों के शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  

भारतीय सफाई  कर्मचारी संघ ने  18 सूत्रीय मांगों के शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 



उमेश चौबे ,सिलवानी । सिलवानी कर्मचारी संघ ने आज एसडीएम प्रकाश नायक को 18 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग रखी है  समय समय पर हमारे संगठन द्वारा पूर्व में भी मांग पत्र प्रस्तुत किये गए परन्तु शासन द्वारा कोई निराकरण अथवा चर्चा नहीं की गई है जिससे की सफाई कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है निम्र 18 सूत्रीय मानगों में का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र करने का कास्ट ।



सफाई कामगारों को समस्त 2005 से पुरानी पेंसन योजना को पुन वहल किया जाये . मध्य प्रदेश की समस्त नगर निगम व नगर पालिका में सफाई ठेका समाप्त कर स्थायी भर्ती की जाये. मध्य प्रदेश में सभी नगर निगमों, नगर पालिकायो नगर परिषदों में सफाई कामगारों को जो आज दिनांक तक विनियमित सफाई मित्र संविदा अन्स्कलिन रोस्टर या आउट सोर्स पर है उन सभी को तत्काल निमित्करण स्थयी कारण का लाभ सफाई कर्मचारी वर्ग को दिया जाये , मध्य प्रदेश में सफाई कर्मचारी द्वारा अपने सेवाकाल में कार्य करते हुए स्वेच्छा सेवा निर्वृत देकर अपने परिवार के किसी सदस्य को सफाईदार पद या योग्यता अनुसार उसकी नियुक्ति दी जावे. मध्य प्रदेश के समस्त नगर निगम, नगर पतिकायी नगर परिषद में सफाई कामगार मित्रों के पद से रोस्टर प्रठती की सफाई कर्मचारी के पद से स्थित किया जाये. मध्य प्रदेश सासन द्वारा प्रोफचल एक्स्जमिनेसन वोर्ड द्वारा भर्ती की जा रही है उसे समाप्त कर सफाई कर्मचारियों की सीडी भरती की जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ