सांची जनपद के ग्राम भादनेर और मुरैलखुर्द में विकास पर्व कार्यक्रम सम्पन्न
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ढाई करोड़ रु से अधिक राशि के विकास कार्यों की दी सौगात
उमेश चौबे, सांची-स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के ग्राम भादनेर और मुरैलखुर्द में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रमों में ग्रामीणों को लगभग ढ़ाई करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यो की सौगातें दी गईं। उन्होंने ग्राम भादनेर में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन, 4 लाख 60 हजार रु लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा 4 लाख रु लागत से निर्मित ई-कक्ष का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम मुर्रेल खुर्द में विकास पर्व के तहत 277.35 लाख रु लागत से ग्राम मुरैल खुर्द से करसाला जिला विदिशा बार्डर तक बनने वाले 1.90 किमी लम्बे सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
विकास पर्व कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास का त्यौहार मनाया जा रहा है। गॉव-गॉव में विकास पर्व के तहत विभिन्न निर्माण और विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन किया जा रहा है। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भादनेर में पंचायत भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर और ई-कक्ष का लोकार्पण किया गया है। इनसे विकास कार्यो, योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा विकास पर्व के तहत क्षेत्र में भी विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन का क्रम जारी है। सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, सिंचाई के लिए पानी तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। विकास पर्व के माध्यम से विभिन्न निर्माण कार्यो, विकास कार्यो तथा सरकार की जनकल्याणकारी और हितग्राहीमूक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। हर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो से तस्वीर बदली है। गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, नगरों में स्थित अस्पतालों का उन्नयन कर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। बच्चों को आधुनिक और बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सीएम राईज स्कूल खोले जा रहे हैं। सीखो-कमाओ योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य स्वरोजगारमूलक योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अनेक योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार, समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए काम रही हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ