सिलवानी तहसील के शासकीय प्राथमिक शाला चंद्रपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व --रेवाराम कुशवाहा
उमेश चौबे, सिलवानी।सिलवानी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला चंद्रपुरा में हर्षोल्लास से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जिसमें शाला के प्रधानाध्यापक रेवाराम कुशवाहा, सह अध्यापक, राजकुमारी रघुवंशी एवं ग्राम समिति अध्यक्ष पंकज पटेल ने ध्वजारोहण किया ग्राम से पधारे ग्राम वासी गणमान्य नागरिक संतोष शर्मा, सौरभ पटेल,हेमंत शर्मा, पत्रकार उमेश चौबे, करोड़ी लाल मेहरा, राजेश ठाकुर, फूल सिंह ठाकुर, हरप्रसाद ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, मंगल ठाकुर, निलेश ठाकुर, हल्के पढयार, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ध्वजारोहण के तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां राष्ट्रगीत एवं कविताओं के माध्यम से दी साथ ही प्रधानाध्यापक रेवाराम कुशवाहा ने बच्चों को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों को याद किया।
0 टिप्पणियाँ