सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बम्होरी में कांग्रेस पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन --पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल
उमेश चौबे,सिलवानी (बम्होरी)।आज दिन मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सिलवानी पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बम्होरी के नेतृत्व में सिलवानी विधानसभा के कस्बा बम्होरी मे क्षेत्र की विभिन्न समस्यो के विरोध मे धरना-प्रदर्शन कर,बिजली कटौती,,खाद की कालाबाजारी,, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,, हमारे आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार,, बेरोजगारी,, बढ़ती मंहगाई,, के विरोध में तहसील उप कार्यालय में धरना दिया गया एवं बिजली विभाग द्वारा कोई भी जिमेदार अधिकारी उपस्थित ना होने के कारण रोड पर चक्का जाम किया एवं एस डी एम के आश्वासन चक्काजाम समाप्त कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।।
0 टिप्पणियाँ