Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्नेह यात्रा : सातवें दिवस ग्राम देवरी से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा



स्नेह यात्रा : सातवें दिवस ग्राम देवरी से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा



गॉव-गॉव में स्नेह यात्रा का हो रहा आत्मीय स्वागत



उमेश चौबे,उदयपुरा।रायसेन जिले में स्नेह यात्रा के सातवें दिवस उदयपुरा विकासखण्ड के ग्राम देवरी से प्रातः 09 बजे यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा के प्रारंभ में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी एवं श्रुति बहन पेटलाद (गुजरात) का ग्रामीणों सहित विभिन्न संस्थाओं, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी ने उपस्थित ग्रामीणों को उद्बोधन दिया तथा रक्षासूत्र बांधे गए। 




इसके पश्चात स्नेह यात्रा भजन, संकीर्तन के साथ अगले ग्राम बम्होरी, थाला दिघावन एवं पतई से होते हुये शोकलपुर पहॅुची तथा यहां सहभोज किया गया। इसके उपरांत स्नेह यात्रा द्वितीय पड़ाव में माथेगॉव, केकडा, कुमडी, साईखेडा पहुंची। स्नेह यात्रा का रात्रि विश्राम ग्राम जाम में होगा। यात्रा में साधु, संत, रामदास त्यागी जी, रामकृष्ण जी, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, विकासखण्ड समन्वयक दयाशंकर उमरे, सहित ग्राम विकास प्रस्फुनटन समितियॉ, नवांकुर संस्थाएं, स्वैच्छिक संगठन एवं सीएमसीएलडीपी मेंटर्स, छात्र एवं ग्रामीणजन शमिल है। स्नेह यात्रा आठवे दिवस 22 अगस्त को उदयपुरा विकासखण्ड के ग्राम पोनिया से प्रारंभ होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ