स्नेह यात्रा : आठवे दिवस ग्राम घानाटुण्डा से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा
गॉव-गॉव में स्नेह यात्रा का हो रहा आत्मीय स्वागत
उमेश चौबे, उदयपुरा।रायसेन जिले में स्नेह यात्रा के आठवें दिवस आज 23 अगस्त को विकासखण्ड उदयपुरा के ग्राम घानाटुण्डा से प्रातः 09 बजे यात्रा का प्रारंभ हुआ। स्वामी तुरियानन्दा जी बद्रीनाथ नारायण धाम आश्रम के नेतृत्व में स्नेह यात्रा के ग्रामों में प्रवेश करने पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामाजिक समरसता और एकजुटता का अलख जगाने के लिये मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सहित संस्कृति, जनसंपर्क, पतंजलि, गायत्री परिवार, हार्ट फूलनेस, आचार्य शंकर न्यास, नवांकुर संस्था आदि के सहयोग से जिले में स्नेह यात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा में ग्रामवासियों द्वारा बडे हर्षोउल्ला्स के संत स्वामी स्वामी तुरियानन्दि जी बद्रीनाथ नारायण धाम आश्रम का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। परिषद के जिला समन्वायक कल्याणसिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम घानाटुण्डा में स्नेह यात्रा के आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है, गांव की महिलाएं अपने घरों में दीपक प्रज्वलित कर अपने आंगन में रंगोली बना रही है। यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम में माता बहनों ने कलश यात्रा निकाली गई एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यात्रा ग्राम में स्वामी जी द्वारा रक्षासूत्र बांध गये। इसके पश्चात भजन, संकीर्तन के साथ यात्रा अगले ग्राम चिकली, सिलारीकलॉ, रमखिरिया, मनकापुर एवं छिकरा पहॅुची दोपहर सहभोज उपरांत यात्रा का द्वितीय पडाव विकासखण्डा बाडी के ग्राम छींद, कोटपारगणेश, गोल, चैनपुर, घोंट में प्रवेश कर रात्रि संकीर्तन, भजन एवं सहभोज उपरांत, विश्राम किया गया। स्नेह यात्रा साधुसंतों सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कल्याण सिंह राजपूत सहित विकास प्रस्फु्टन समितियॉ, नवांकुर संस्थाएं, स्वैंच्छिक संगठन एवं सीएमसीएलडीपी मेंटर्स, छात्र एवं ग्रामीण जनों के भरपूर सहयोग के साथ यात्रा निकाली जा रही है। दिनांक 24 अगस्त को स्नेह यात्रा बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम ईटखेड़ी से प्रारंभ होगी।
0 टिप्पणियाँ