Hot Posts

6/recent/ticker-posts

9th day:स्नेह यात्रा में संत तुरियानन्द जी द्वारा ग्रामीणों को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ


स्नेह यात्रा में संत तुरियानन्द जी द्वारा ग्रामीणों को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ




नवें दिवस ग्राम ईटखेडी से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा



उमेश चौबे, बाड़ी।रायसेन जिले में स्नेंह यात्रा के नवें दिवस की यात्रा का शुभारंभ विकासखण्ड बाडी के ग्राम ईटखेडी से प्रातः 09 बजे से हुआ। स्नेह यात्रा में स्वामी तुरियानन्द जी बद्रीनाथ नारायण धाम आश्रम का ग्रामों में प्रवेश पर पुष्पा मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूज्य संत जी द्वारा आर्शीवचन में कहा गया कि समान भाव के रस के साथ हम काम करेंगे तभी समरसता आयेगी। ग्राम ईटखेडी के युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया।




स्नेह यात्रा ग्राम दियावाडी, कोसमी, चौरा कमरोरा, बेरखेडीखुर्द, भरतीपुर, बेरखेडीकलॉ में पहुची। यात्रा के ग्रामों में पहुचनें पर स्वामी जी द्वारा सभी को आशीर्वचन दिये गए तथा रक्षासूत्र बॉधे गए। साथ ही सभी के साथ सहभोज भी किया गया। स्नेह यात्रा का रात्रि विश्राम ग्राम आफतगंज में होगा। यात्रा में साधुसंतों सहित, महत्वपूर्ण व्यक्ति संत रामदास त्यापगी जी, जिला समन्वरयक कल्याणसिंह राजपूत, विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती सविता कावरे, वि.ख. समन्ववयक बाडी,  ग्राम विकास प्रस्फुहटन समितियॉ, नवांकुर संस्थाएं, स्वैच्छिक संगठन एवं सीएमसीएलडीपी मेंटर्स, छात्र एवं ग्रामीण शामिल हुए। 25 अगस्त 2023 दसवें दिवस की यात्रा विकासखण्ड औबेदुल्लांगंज के ग्राम भोजपुर से प्रांरभ होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ