सांची जनपद के ग्राम बॉसखेड़ा से शुरू हुई स्नेह यात्रा
16 अगस्त से 26 अगस्त तक निकाली जा रही है स्नेह यात्रा
उमेश चौबे, सांची म प्र।मप्र शासन के निर्देशानुसार 16 अगस्त से 26 अगस्त तक रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आज सांची विकासखण्ड के ग्राम बॉसखेड़ा से पेटलाद गुजरात की स्वामिनी तत्वएप्रियानंदा सरस्वती जी द्वारा स्नेह यात्रा का शुभारंभ किया गया। बॉसखेड़ा में जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें संतों का उद्बोधन हुआ।
मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तथा स्नेह यात्र के समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत ने बताया कि बॉसखेड़ा से यात्रा प्रारंभ होने के उपरांत ग्राम सिलवाह, सरचम्पाह, ऐरन एवं गुलगॉव में यात्रा का प्रथम पडाव रहा। जिसमें साधु, संतों एवं यात्रा दल के विश्राम तथा सहभोज कार्यक्रम उपरांत यात्रा अगले ग्राम में प्रवेश करते हुये भगवनपुर कालोनी में संकीर्तन, सतसंग रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस यात्रा में नवांकुर संस्था, ग्राम वि.प्रस्फुपटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैरच्छिक संगठन एवं स्थानीय साधु संत सम्मिलित है। रायसेन सहित प्रदेश के सभी जिलों में एक ही अवधि में समानांतर यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अधिकारियों द्वारा स्नेह यात्रा का सुचारू संचालन किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ