स्नेह यात्रा का दूसरा दिवस : सांची जनपद के रतनपुर से शुरू हुई यात्रा
मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक हुए यात्रा में शामिल
उमेश चौबे, सांची। मप्र शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहे है। रायसेन जिले में यात्रा के द्वितीय दिवस 17 अगस्त को सांची विकासखण्ड के ग्राम रतनपुर से स्नेह यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती पेटलाद (गुजरात) का ग्राम समिति संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यहां जनसंवाद में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती द्वारा संबोधित किया गया। इसके पश्चात स्नेह यात्रा ग्राम कटसारी, तिजालपुर, बरोला, सिलपुरी एवं राजीव नगर में यात्रा में विशिष्ट संत, साधु तथा आम नागरिक उपस्थित रहे। इसके पश्चात स्नेह यात्रा गैरतगंज विकासखण्ड के ग्राम भिलाड़िया पहुंची।
यात्रा में मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू की ग्राम राजीव नगर में गरीमामयी उपस्थिति रही। महानिदेशक श्री नायडू ने स्नेह यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि आध्यात्मिक शक्तियों को संतो के माध्यम से विकसित करना, समरसता का भाव हो, स्नेह प्रेम का भाव हो इसलिए इस यात्रा को स्नेह यात्रा का नाम दिया गया है। यात्रा में ग्रामों के वरिष्ठजन, नागरिक सम्मिलित हुए। साथ ही महिलाओं तथा बच्चों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। यात्रा में संकीर्तन, भजन, रक्षासूत्र एवं सहभोज किया गया। यात्रा में जन अभियान परिषद के भोपाल संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, विकासखण्ड समन्वयक आनंद कुमार नेमा सहित स्वैच्छिक संगठन, प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ