Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत गुलगांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित


टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत गुलगांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित


90 मरीजों का किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, वितरित की दवाएं 

उमेश चौबे, सांची। सांची जनपद पंचायत के ग्राम गुलगांव में कलेक्टर अरविंद दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी, एचआईवी, सिफलिस स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री, जिला क्षय अधिकारी रायसेन डॉ यशपाल सिंह बालियान, सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी, बीएमओ सांची डॉ स्मृति चौहान, जिला टीवी समन्वयक डॉ आरती गंगवार एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। 



शिविर में संभावित मरीजों के लक्षण के आधार पर सैम्पल एकत्रित किए गए तथा निशुल्क दवा वितरित की गईं। शिविर में उपचारित टीवी मरीजों को निक्षय मित्र सरपंच  बाबूलाल अहिरवार द्वारा पोषण आहार के रूप में फूड बास्केट का वितरण भी किया गया। आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 90 ग्रामीणों की जांच की गई। बुखार, आई फ्लू, बीपी से पीड़ित मरीजों को दवा वितरण किया गया एवं विभिन्न प्रकार की खून जांच की गई। टीवी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान अंतर्गत यह शिविर जिले के समस्त जनपद पंचायतों में 15 सितंबर 23 तक आयोजित किए जाएंगे, जिससे कि क्षेत्र के मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ