Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तुलसी जन्म महोत्सव के शुभ अवसर पर तुलसी मानस सम्मान से विद्वानों को किया सम्मानित


तुलसी जन्म महोत्सव के शुभ अवसर पर तुलसी मानस सम्मान से विद्वानों को किया सम्मानित




 उमेश चौबे, उदयपुरा -रायसेन' श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में राम जानकी बड़ा मंदिर पर आयोजित" तुलसी जन्म महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ !जिसमें में अध्यक्षता करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ बृजेश दीक्षित जबलपुर ने अपने उद्बोधन में कहां की तुलसी ने अपने  सुख के लिए, रामचरितमानस का लेखन किया, लेकिन वर्तमान में मानस  ग्रंथ सभी के सुख देने का हेतु बन गया, सात कांडों में लिखी रामायण मानव को कलयुग के सात दोष से मुक्ति दिलाने वाली है, मानस प्रतिष्ठान भोपाल से पधारे देवेंद्र रावत ने कहा की हमें मनुष्य शरीर मिल गया यही ईश्वर की प्रत्यक्ष कृपा है, मानव शरीर से अब हमें प्रभु भक्ति के साथ परोपकार के कार्य को करना होगा, गौ माता की सुरक्षा के लिए भी सबको मिलकर अभियान चलाने की आवश्यकता है ।



वर्ष 2023 का तुलसी मानस सम्मान, मानस प्रवक्ता राम आधार शर्मा बरेली, विष्णु दत्त शास्त्री भोपाल, डॉ गोविंद नेमा जबलपुर, लाला रामायणी रेवन उ प्र, रामांकित चित्रकार रूद्र सिंह यादव पन्ना, एवं लाल खान रामायणी बिजना झांसी, को प्रदान किए गए, कार्यक्रम में धर्माधिकारी राजेंद्र शास्त्री, गोविंद गोदानी, नर्मदा प्रसाद रामायणी, यशवंत सिंह दादू भैया, कोमल प्रसाद शास्त्री, राम नरेश शास्त्री, सचिन कृष्ण शास्त्री, सुदामा शास्त्री, कैलाश दुबे, योगेश पांडे,  देवव्रत राजोरिया ने गोस्वामी तुलसीदास जी को वाक्यपुष्पांजलि अर्पित की, मंच संचालन शत्रु नारायण अधिवक्ता ने किया वहीं न्यूरोसर्जन डॉ देवेंद्र धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता भक्तराज सिंह, डॉ विजय मालानी, विनय लोया, डॉ दीपक रघुवंशी बरेली, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केशव पटेल, राम सिंह चंदेल, गोपाल प्रसाद वर्मा, अखिलेश राजपूत, समाजसेवी कृपाल सिंह रघुवंशी, योगेंद्र पटेल, डोरी लाल शर्मा, कमलेश दीक्षित, रमाकांत शर्मा, प्रेम शंकर चंदेल, निरंजन सिंह राजपूत, रमेश श्रीवास्तव, फूल सिंह धाकड़, राकेश खिरेटया, सुरेंद्र चौहान, मनीष रघुवंशी, बबलू तुरिया, लक्ष्मण सिंह, मूरत सिंह लोधी, प्रभु खत्री, चंद्र हंस मुकदम केशव मीणा शिव कुमार दुबे सरपंच सुशील विश्वकर्मा सहित ग्रामीण अंचलों से पधारे हुए रसिक श्रोताओं ने उत्सव में भाग लिया,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ