विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल चल समारोह निकाला गया
आदिवासी भाइयों के ऊपर पुष्प वर्षा कर ,पुष्प हार पहनाकर किया गया स्वागत -- युवा नेता जयदीप पटेल
उमेश चौबे, सिलवानाी -सिलवानी नगर में दूर दराज गांव से आए नीलमणि शाह के नेतृत्व में
आदिवासी भाइयों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आदिवासी नेता नीलमणि शाह, कुबंर धर्मवीर सिंह आदि ने संबोधित किया। उन्होंने आदिवासी समाज की दशा व दिशा का चित्रण किया। वक्ताओं ने समाज की एक जुटता, शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि पूरे देश में आदिवासी समाज के ऊपर लगतार अन्याय, अत्याचार जारी है। सीधी जिले में पेशाब काण्ड एवं मणीपुर मे महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जैसी घटनाओं से आदिवासी आहत हुआ है। कार्यक्रम को मातृ शक्ति ने भी।
संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान गोड़ी सांस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटी छोटी बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। इसके बाद विशाल रैली निकालकर राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा। विशाल रैली का स्वागत सिलवानी के व्यस्तम चौराहे बजरंग चौराहा पर युवा नेता जयदीप पटेल ने अपने साथियों के साथ जिसमें संजय खरे,विकास साहु , आनंद पटेल, राजकुमार मेहरा, अर्जुन मेहरा, परम लाल ठाकुर ,महेश ठाकुर , हेमंत शर्मा, आदि साथियों के साथ सभी आदिवासी भाइयों का स्वागत किया जिसमें मोहन मरकाम, हरिलाल मस्कोले, जयस जिलाध्यक्ष विजय पदराम, ब्लाक अध्यक्ष धनराज मरकाम, नंदकिशोर उइके, राकेश उइके, संतोष शाह, पप्पू ठाकुर, गजराज सिंह उइके, महेंद्र धुर्वे, संतोष उइके, निर्मला उइके, उर्मिला दिवारे, कलाबाई धुव केसर बाई वारिवा, जयश्री उइके आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ