जिले के 99 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् तीर्थ यात्रा हेतु हुए रवाना
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने तीर्थ यात्रियों से भेंट कर दीं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रायसेन जिले से 99 तीर्थ यात्री आज रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन भोपाल पहुंचकर तीर्थ यात्रियों से भेंट कर संवाद किया तथा उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मप्र शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग के बृजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
तीर्थ यात्रियों का यह दल तीर्थ यात्रा उपरांत 21 सितम्बर को शाम 04.15 बजे वापस रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन भोपाल पहुंचेगा।
0 टिप्पणियाँ