सिलवानी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिचोली के ग्राम टपरिया के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित
उमेश चौबे,सिलवानी रायसेन ।रायसेन जिले का एक ऐसा सिलवानी तहसील के अंतर्गत आने वाली एक ऐसी अनोखी ग्राम पंचायत चिचोली विकास को तरसती हुई ग्राम पंचायत चिचोली के अंतर्गत आने वाला ग्राम टपरिया जहां पर अभी तक के शासनकाल में कोई सड़क का भी निर्माण नहीं किया गया है गांव पहुंचने के लिए एक नदी को पार करना होता है बरसात के दिनों में नरक जैसी स्थिति बनी हुई है छोटे-छोटे बच्चे इस नदी को पार करके स्कूल जाते हैं, अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसे चिकित्सालय तक पहुंचाना बाद ही कठिन काम है कई बार इलाज के अभाव में कई लोगों की मृत्यु हुई हो चुकी है मध्य प्रदेश शासन एक तरफ तो विकास यात्राएं निकाल रहे हैं लेकिन यह एक ऐसा ग्राम है जहां पर ना तो सड़क है ना ही पानी की व्यवस्था है और कई सारी महिलाओं को अभी तक लाडली बहन के पैसे भी नहीं मिले हैं, ग्राम बासियों मैं काफी आक्रोश है ग्राम वासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और कहना है कि आगर रोड नहीं बनता है तो हम लोग वोट डालने नहीं जाएंगे।
वोट लेने के बाद से आजतक ना तो कभी सरपंच आये और ना ही विधायक रामपाल सिंह राजपूत आये विधायक जी ने तो अभी तक हमारा गांव भी नहीं देखा यह कैसी विकास यात्रा निकाल रहे विकास देखना है तो अभी बारिश में हमारे गांव आये तब विकास दिखाएगा हमारे गांव में पानी की व्यवस्था भी नहीं है एक ही हैंडपंप है जो स्कूल का है उसमें भी पानी नहीं है।
0 टिप्पणियाँ