Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अगर आप चार्टर्ड बस में सफर कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान,चार्टर्ड बस में सफर करना हुआ असुरक्षित


अगर आप चार्टर्ड बस में सफर कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान,चार्टर्ड बस में सफर करना हुआ असुरक्षित



चार्टर्ड बस में महिलाएं हैं असुरक्षित


उमेश चौबे,सिलवानी।सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार चार्टर्ड बस सेवा जो की सिलवानी से भोपाल के लिए चलाई जाती है उसमें सफर करना महिलाओं के लिए हुआ असुरक्षित चार्टर्ड बस में सफर करना कई सारी समस्याओं का न्योता देता है एक तरफ तो सिलवानी ऑफिस से टिकट बना कर दी जाती है और उसके बाद बस का कंडक्टर रास्ते में महिलाओं के साथ बदतमीजी से बात करते हैं एवं बीच रास्ते में उतरने की धमकी देते हैं वह अपने मन मुताबिक सवारियों को सीट पर बैठना उचित समझते हैं ।



जैसा कि बता दें सिलवानी से भोपाल जाने के लिए चार्टर्ड बस का सफर करना अभी तक सुरक्षित समझा जाता था लेकिन अब इन्हीं बसों में सफर करना या फिर अकेली महिला बस में सफर कर रही है तो उसके साथ कहीं भी बदतमीजी या फिर उसकी सीट पर उठाने की धमकी दी जा सकती है 

ऐसा ही मामला शुक्रवार दिनांक 01/09/ 2023 दोपहर 3:00 बजे जब सिलवानी से एक महिला भोपाल के लिए सफर करती है तब बस का कंडक्टर बीच जंगल में पहुंचने के बाद उसको उतर जाने के लिए प्रेशर डालता है जिस महिला घबरा चुकी थी जैसे तैसे काफी बहस और कंडक्टर की बदतमीजी को सहन करते हुए वह भोपाल पहुंची जहां उसे प्रभात पेट्रोल पंप बस स्टॉप पर उतरना था लेकिन बस वाले ने अपनी खुन्नास   निकलते हुए प्रभात पेट्रोल पंप से दूर अन्ना नगर चौराहे पर उतारा जहां से वह ऑटो कर करके गंतव्य स्थान पर पहुंच पाए।

इस तरह की मनमर्जी के चलते हुए महिलाएं बच्चे चार्टर्ड बस में असुरक्षित हैंअगर आप चार्टर्ड बस से सफर कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ