मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 06 सितम्बर को करेंगे सांची सोलर सिटी का उद्घाटन
जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
उमेश चौबे,सांची।रायसेन जिले के सांची में आगामी 06 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सांची सोलर सिटी उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा कार्यक्रम के भव्य एवं गरिमामय आयोजित हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा सांची में समीप ग्राम आमखेड़ा स्थित खेल स्टेडियम पहुंचकर सांची सोलर सिटी उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द से पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ