अमोलदीप कांड के ईनामी पार्षद पति अंकित शुक्ला सहित 5 आरोपित ने किया सरेंडर
AB डिजीटल डेस्क।कानपुर के रायपुरवा थानाक्षेत्र अंतर्गत 24 को दवा व्यापारी अमोलदीप और भाजपा पार्षद पति सहित 5 आरोपियों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।मामले में सिख समुदाय और विभिन्न संगठन एक दूसरे के आमने सामने आ गए थे।वही कानपुर का सियासी माहौल भी गर्मभो गया था जहां एक ओर विधानसभा अध्यक्ष गुट के राकेश तिवारी सहित भाजपा पार्षद दबाव बना रहे थी वही सांसद सत्यदेव पचौरी ने निष्पक्ष कार्यवाही कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही थी।
आज थाना रायपुरवा मामले में 25 हजार के ईनामी पार्षद पति अंकित शुक्ला ने जे सी पी कार्यालय में सरेंडर कर दिया।पुलिस की पांच टीमें कई दिनों से मुकदमे के वांछित की कर तलाश रही थी।जे सी पी कार्यालय में दबंग अंदाज में अपने दल बल के साथ 25 हजार के इनामिया ने किया आत्मसमर्पण। पुलिस हवा में तलाशती रही आरोपी को और उसने इच्छानुसार रंगबाजी से ज्वाइंट कमिश्नर के कार्यालय में कर दिया समर्पण।
पार्षद पति के भौकाल के आगे बौने साबित हुए कमिश्नरेट पुलिस के सर्विलांस सिस्टम और सारी टीमें।
0 टिप्पणियाँ