कलेक्टर अरविन्द दुबे ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का समयावधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के दिए निर्देश
टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन तथा शासकीय गतिविधियों की हुई समीक्षा
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विभागवार जानकारी लेते हुए अभी तक लंबित तथा निराकरण संबंधी कार्यवाही की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सात दिवस में अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया जाए।
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहनी चाहिए। शिकायत प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने विभागवार जिला अधिकारियों से स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य अप्रारंभ हैं उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए। साथ ही जो कार्य प्रगतिरत हैं, उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर अरविन्द दुबे द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वीप प्लान के तहत जिले में की जा रहीं मतदाता जागरूकता गतिविधियों की भी जानकारी ली। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री अमृता गर्ग तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अल्का सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ