Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली समीम खा की जान परिजनों का आरोप।


डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली समीम खा की जान परिजनों का आरोप।



उमेश चौबे ,सिलवानी।रायसेन जिले के सिलवानी सिविल अस्पताल में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है परिजनों का आरोप है डॉक्टर कि बहुत बड़ी लापरवाही के कारण समीम उर्फ़ शम्मू खा पिता सलीम खा उम्र करीबन 60 वर्ष जिसको करीबन 1:30 बजे के अस्पताल सिलवानी लाया गया था डॉक्टर आर,एस,पटेल की अस्पताल में ड्यूटी थी जब मरीज को लाया गया तब तत्काल डॉक्टर वहां पर मौजूद नहीं था डॉक्टर को जब तक बुलाया तव तक समीम उर्फ़ शम्मू खा की मृत्यु हो चुकी थी। 



आरएस पटेल का कहना है की मंत्री कमल पटेल की तबियत बिगड़ी हुई थी उनको  देखने के लिए गए हुऐ थे वही पर एसडीएम को मृत्य के परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही पर ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। जैसा कि हम आपको बता दें सिलवानी में डॉक्टर का प्राइवेट क्लीनिक पर ज्यादा ध्यान रहता है शासकीय अस्पताल से ज्यादा डॉक्टर साहब के क्लीनिक पर भीड़ लगी रहती है और क्लीनिक की नहीं छोटी हॉस्पिटल में तब्दील है कई बार डॉक्टर साहब अस्पताल की जगह प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाने की सलाह देते हैं अस्पताल में सुविधा न होने की वजह से वह अपनी क्लीनिक पर आने को बोलते हैं।

शासकीय डॉक्टर सरकारी अस्पताल से ज्यादा प्राइवेट क्लीनिक पर ज्यादा समय व्यतीत करते हैं और मरीज के लंबे-लंबे बिल  उनको फलीभूत कर रहे हैं,एक ही जगह पर कई दिनों से जमे होने के कारण डॉक्टर साहब अपने घर को ही एक छोटे से अस्पताल में तब्दील कर चुके हैं जिसमें कई सारे मरीज भर्ती देखे जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ