मध्य प्रदेश:पाठशाला के अंदर बाढ़ जैसी स्थिति
उमेश चौबे,गैरतगंज।मध्यप्रदेश रायसेन जिले के गैरतगंज विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक पाठशाला हिनोतिया खास में पाठशाला के अंदर बाढ़ जैसी स्थिति।गैरतगंज विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाला शासकीय माध्यमिक शाला हिनोतिया खास में स्कूल के अंदर बाढ़ जैसी स्थिति शाला के अंदर घुटनों तक पानी भर गया स्कूल का आफिस पानी से लबालब भरा हुआ है और शाला के बाहर लगभग 4 फीट पानी था बच्चे शिक्षक स्कूल के अंदर फंसे हुए थे।मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त है।
पर सोचने वाली बात यह है कि स्कूल ऐसी जगह बनाया गया है जहां बाढ़ का पानी स्कूल के अंदर भर जाता है जो कहीं ना कहीं बड़ी दुर्घटना की और संकेत करता है,क्या जब शाला का निर्माण किया जा रहा था तब इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि इस जगह पर बाढ़ का पानी भर जाता है,क्या कोई इंजीनियर की देखरेख का स्कूल का निर्माण नहीं किया गया था।सवाल बहुत है पर आज बारिश के चलते स्कूल में बुरी तरह से फंस चुके थे। अगर ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना हो जाती तो जिम्मेदार कौन रहता।
0 टिप्पणियाँ