KANPUR CRIME: सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, लगभग 32kg गांजा बरामद
अभिषेक तिवारी,कानपुर।कानपुर सेंट्रल पर गांजा तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। राजस्थान के रहने वाले दोनों अभियुक्त राजस्थान से अन्य शहरों में ट्रेन के द्वारा गांजा तस्करी का काम करते थे। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है पुलिस को आशंका है कि यह किसी बड़े गिरोह के साथ मादक पदार्थ के तस्करी का काम करते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के साथ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के बीच राजस्थान के रहने वाले दो लोगों को पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों की तलाशी के बाद उनके पास से भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी हुई। जीआरपी इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त राजेन्द्र सिंह और सूबे सिंह दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं। इन लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया की राजस्थान से यह गांजा बैग में पैक करके अलग-अलग शहरों में तस्करी करने का काम करते हैं। इन्होंने कबूल किया कि उनके पास काम नहीं है रोजगार । इसलिए यह मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। इन्होंने बताया कि उनके पास से बरामद हुआ 31 किलो 470 ग्राम गांजा राजस्थान के रेलवे स्टेशन से कम कीमत में खरीद कर लाए थे। गांजे को यह तस्करी के लिए कानपुर और आसपास के जिले से लेकर दिल्ली तक सप्लाई करते हैं। थाना प्रभारी ने बताया की पकड़ा गया गांजा अच्छी किस्म का है ।बाजार में इस गांजा की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए की होगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ,अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है ।आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़े गैंग के साथ मादक पदार्थ की तस्करी का काम करते हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ