सामान्य भविष्य निधि अदालत में 14 सितम्बर को जिले के शासकीय सेवकों के जीपीएफ संबंधी शिकायतों का होगा निराकरण
उमेश चौबे,रायसेन।शासकीय कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिये महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी द्वितीय) द्वारा 12 से 14 सितम्बर तक सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन विंध्याचल भवन भोपाल में किया जा रहा है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक रायसेन जिले के शासकीय सेवकों के जीपीएफ से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। जिन शासकीय सेवकों के जीपीएफ राशि में गुमशुदा कटौत्रा है उनका त्वरित निराकरण, वांछित चालान/व्हाउचर्स के साथ लोक अदालत में उपस्थित होने पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जीपीएफ खाते में नाम या जन्मतिथि में त्रुटि होने की स्थिति में सही आईडी प्रूफ के साथ लोक अदालत में सुधार हेतु अभिदाता प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ