Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैरों में जूते–चप्पल पहनाकर जिले में चरण पादुका योजना का किया शुभारंभ


स्वास्थ्य मंत्री डॉ  प्रभुराम चौधरी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैरों में जूते–चप्पल पहनाकर जिले में चरण पादुका योजना का किया शुभारंभ




उमेश चौबे,रायसेन ।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा आज रायसेन जिले में लघु वनोपज सहकारी समिति खरबई, नकतरा, देवनगर तथा गैरतगंज से मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना–2023 का शुभारंभ किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैरों में जूते-चप्पल पहनाते हुए सामग्री वितरित की गई।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने उपस्थित तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों-भाइयों को साड़ी, जूते, पानी की कुप्पी और छाता प्रदान किया जा रहा है, जिससे इनका जीवन सरल होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तेंदूपत्ता संग्राहक भाई बहन तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के लिए जंगलों में नंगे पाव चले जाते हैं। जिसकी वजह से उनके पैरों में कांटे चुभने एवं छाले पड़ने सहित अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू की गई है।



वन मंडल अधिकारी सामान्य रायसेन  विजय कुमार ने बताया कि वन मंडल रायसेन अंतर्गत कुल 39610 परिवार तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं जिनके लिए शासन द्वारा निर्धारित कुल संग्रहको को ₹200 प्रति छाते के मान से रुपए संग्रहको के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को एक जोड़ी जूता, एक जोड़ी चप्पल, एक पानी की बोतल और परिवार की प्रत्येक महिला सदस्यों को साड़ी वितरित की जा रही है। इसके लिए जिला यूनियन रायसेन से 39610 पानी की बोतल, इतनी संख्या में जूते एवं चप्पल तथा 49950 साड़ियां वितरित की जाने का लक्ष्य है। 



जिले में इसका औपचारिक शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ  प्रभुराम चौधरी द्वारा जिला यूनियन रायसेन के अंतर्गत खरवई समिति से किया गया है। खरबई, नकतरा, देवनगर तथा गैरतगंज चारों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 2000 से ज्यादा संग्राहको ने भागीदारी की। स्वास्थ्य मंत्री  द्वारा सभा स्थल से ही सदस्यों के पैरों में जूते- चप्पल पहनाकर इस योजना को फलीभूत किया‌ गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष  यशवंत मीणा, समिति के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत के सरपंच, उपवन मंडल अधिकारी रायसेन सुधीर पटले, वन परिक्षेत्र अधिकारी रायसेन  प्रवेश पाटीदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी धीरेंद्र पांडे सहित समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ