झोलाछाप डॉक्टरों का व्यापार सिलवानी तहसील में फल फूल रहा है आमजन की जान को खतरा
बगैर डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर कई वर्षों से करते आ रहे हैं इलाज -- जे एन विश्वास बंगाली
उमेश चौबे,सिलवानी।सिलवानी तहसील के ग्राम जमुनिया में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है वैसे तो देखा जाए सिलवानी तहसील में झोलाछाप डॉक्टरों का व्यापार फल फूल रहा है जिसके चलते आमजन की जान को खतरा बना हुआ है ऐसा ही मामला सिलवानी तहसील के जमुनिया ग्राम में डॉक्टर जे एन विश्वास बंगाली डॉक्टर के नाम से कई बरसों से अपना क्लीनिक चलाते आ रहे हैं और लोगों का उपचार करते आ रहे हैं लेकिन अगर यह देखा जाए की इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास कोई डिग्री तो होती नहीं है पर यह लोग इलाज किसी भी बीमारी का कर देते हैं कितनी ही बड़ी बीमारी हो उसका इलाज इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास मिल जाता है इन छोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती कर दी जाती है स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली भगत होने के कारण यह आम जन की जान के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं ।
ऐसी कई प्रकार की दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों की गलती के कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है किसी भी प्रकार के बुखार में यह लोग इतना हैवी डोज देते हैं की बुखार तो तुरंत ही उतर जाता है लेकिन उसे मेडिसिन से शरीर पर पड़ने वाले इफेक्ट तुरंत पकड़ में नहीं आते हैं लेकिन कुछ समय के बाद यह शरीर को नुकसान पहुंचाने के कारण बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं।
देखा जाए तो किसी भी कस्बा पर और झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक 8 से 10 आसानी से देखे जा सकते हैं और यह क्लीनिक धीरे-धीरे अस्पताल में तब्दील कब हो जाते पता भी नहीं चलता
अब देखना यह होगा कि क्या इन झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या फिर ऐसे ही नजर अंदाज कर कर आम जान की जान से खिलवाड़ होने दिया जाता है और स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखों पर पट्टी बांधे बैठकर तमाशा देखता रहता है
0 टिप्पणियाँ