कानपुर: धनकुट्टी में पकड़ा गया कबर बिज्जू नाम का अजीब जानवर
AB डिजीटल डेस्क।धनकुटटी क्षेत्र में अब दहशत का मोहाल हुआ खत्म कई दिनों से कबर बिज्ज़ू नाम का ये अजीब जानवर क्षेत्र में घूम रहा था जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेयी एवं पार्षद शिवम दीक्षित को दी जिससे वन विभाग की टीम द्वारा पिंजङा लगा कर छोड़ दिया गया रात्री करीब 3 बजे क्षेत्र के अमित गुप्ता, विशाल यादव (बिशु), अंकित, जीतेश साह, वीरू, विशाल, गौतम कपूर, हर्ष बाजपेई और वन विभाग के अधिकारी अविरल के प्रयासों से पकड़ लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ