खेलो इंडिया की तर्ज़ पर होंगे खेलो एमपी यूथ गेम्स“कलेक्टर अरविन्द दुबे ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
उमेश चौबे,रायसेन।खेलो एमपी यूथ गेम्स अंतर्गत ब्लाक स्तर पर चयन ट्रायल, जिला एवं संभाग स्तर पर 18 खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा 06 खेल सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेगें। खेलो एमपी यूथ गेम्स में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकते है। जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजन प्रदेश में प्रचलित 18 खेलों एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडों, कबडडी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज में किया जाएगा तथा 06 खेल ताईक्वांडो, फैसिंग, रोईग, क्याकिंग, कैनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी का आयोजन सीधे राज्य स्तर पर किया जाएगा। आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर अरविन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में संचालनालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खेलों एम.पी.यूथ गेम्स की कार्ययोजना तैयार कर अंतिम रूप दिया गया।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन निम्न तिथियों में किया जाएगा। जिनमें ब्लॉक गेरतगंज में 13 सितम्बर, 2023 को जनपद मैदान में पंजीयनकर्ता श्रीमती प्रतिभा सिंह मो. न. 6266251061, ब्लॉक बेगमगंज में 13 सितंबर 2023 को सी.एम. राइस स्कूल खेल मैदान में पंजीयनकर्ता सुभाष रायकवार मो.न. 9300961728, राहुल कुशवाह मो.न. 9755465832, ब्लॉक सिलवानी में कमलेश जाटव मो. न.9993969272, ब्लाक उदयपुरा में अंकित कुशवाह मो. न. 9977361763, ब्लाक बरेली शा. कन्या शाला में दिनांक 13 सितंबर 2023 को पंजीयनकर्ता श्रीमती शशि रघुवंशी मो.न. 8959110885, ब्लॉक औबदुललागंज में दिनांक 14 को शा. खेल मैदान मंडीदीप में पंजीयनकर्ता प्रह्लाद राठौर मो.न. 8871373887 तथा ब्लॉक साँची में दिनांक 13 को ज़िला खेल परिसर रायसेन में फुटबॉल, बास्केटबॉल , बैडमिंटन साँची में सी.एम. राइस स्कूल कबड्डी, खो-खो , शतरंज , वालीवाल , कुश्ती एंव एथलेटिक्स पंजीयनकर्ता भानु यादव मो.न. 7566551417, सुरेंद्र राजपूत 9977040186 , वी. एस. बुंदेला 7869620054 समन्वयक होंगे। जो भी इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में सम्मलित होना चाहते हैं वह आवश्यक दस्तावेज़ के साथ पंजीयन कर्ता से संपर्क भाग ले सकता है ।
साथ ही प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। प्रतिभागी को संबंधित ब्लॉक का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी के पास आधारकार्ड मूलनिवासी जन्म प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज उपलब्ध हो एवं आयोजन तिथि तक अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितम्बर 2023 के को किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ