कुशवाहा समाज द्वारा भगवान लव कुश के जन्मोत्सव पर निकल गया भव्य चल समारोह का स्वागत सत्कार किया -- युवा नेता जयदीप पटेल
उमेश चौबे,सिलवानी।आज नगर सिलवानी में कुशवाहा समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लव कुश जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य चल समारोह निकाला गया चल समारोह में भगवान श्री राम,लव कुश एवं हनुमान की मनोहरी झांकियां भी निकली गई।
चल समारोह डीजे बाजे एवं अखाड़ा के साथ प्रस्तुतियां देते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया गया बजरंग चौराहे पर युवा नेता जयदीप पटेल ने अपने साथियों के साथ भगवान लव कुश की पूजा अर्चना कर समाज के वरिष्ठों का सम्मान किया एवं स्वागत सत्कार किया जयदीप पटेल के साथ विकास साहू, रामकिशोर कुशवाहा, आनंद गौर हेमंत शर्मा, महेश ठाकुर, अर्जुन मेहरा, परम लाल ठाकुर, अखिलेश ठाकुर सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
0 टिप्पणियाँ