Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरी माटी मेरा देश: कानपुर के एतहासिक नाना राव घाट से भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प ने निकाली चेतना यात्रा

 मेरी माटी मेरा देश: कानपुर के एतहासिक नाना राव घाट से भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प ने निकाली चेतना यात्रा 




AB डिजीटल डेस्क।भारतीय जनता पार्टी नमामि गंगे विभाग द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत 1857 से लेकर 1947 तक के विभिन्न घाटों पर हुए क्रांतिकारी आंदोलन की मिट्टी लेने के कार्यक्रम के अंतर्गत ऐतिहासिक नाना राव घाट पर मिट्टी एकत्र एक चेतना यात्रा निकाली यात्रा बूढ़ा बरगद नाना राव पार्क शहीद स्थल से मिट्टी एकत्र करके डीएवी कॉलेज छात्रावास गेट पर शहीद हुए शालिग्राम शुक्ला की स्मारक पर पुष्पांजलि करके चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को दूध से स्नान कर कर माल्याअर्पण किया 1857 की क्रांति के नाना राव पेशवा के सैनिक गंगू बाबा बाल्मिक के बलिदान स्थल चुन्नीगंज पर पुष्पांजलि करके डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी पवित्र स्थान की मिट्टी एकत्र की इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी ने कहा कि भाजपा ही देश के शहीदों का सम्मान करती है इस अभियान के अंतर्गत उसे पवित्र मिट्टी को एकत्र किया गया प्रकाश जी ने इस पवित्र  मिट्टी से वाले बनने वाले दिल्ली के ऐतिहासिक अमृत वाटिका में इस मिट्टी का उपयोग होगा कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक श्री कृष्णा दीक्षित बड़े जी ने किया प्रमुख रूप से बीना आर्य नंदन भदोरिया सुरेश अवस्थी लखन ओमर अतुल गुप्ता अनूप चौधरी भानु प्रताप सिंह पार्षद यशपाल सिंह चंद्र सिंह मोहित पांडे राजेंद्र दुबे अशोक मिश्रा सत्य प्रकाश गुप्ता अमन तिवारी संयोगिता तिवारी अनिल सहित प्रमुख कार्यकर्ता का उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ