कमजोर वर्ग के कल्याण हेतु चलाई जा रही हैं अनेक योजनाएं- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न
उमेश चौबे,रायसेन सांची।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सांची जनपद के ग्राम कुल्हाडिया, आमखेड़ा तथा रायसेन स्थित तितली पार्क में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुका पहनाकर, साड़ी और पानी की बॉटल प्रदान की गईं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहन तेंदूपत्ता इकठ्ठा करने के लिए सुबह-सुबह जल्दी ही जंगलों में नंगे पाव चले जाते हैं। तेंदूपत्ता इकठ्ठा कर दोपहर में घर आते हैं, फिर गिड्डी बनाते है और शाम तक फड़ पर जाकर जमा करते हैं। नंगे पांव होने की वजह से तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैरों में कांटे चुभने एवं छाले पड़ने सहित अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सभी कठिनाईयों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि वह स्वयं भी अपने बचपन में सुबह 04 बजे उठकर तेंदूपत्ता तोड़ने जाते थे। उन्होंने वह सभी कठिनाईयां स्वयं महसूस की है जो तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को होती हैं। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों का जीवन सरल बनाने के लिए तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को जूते, चप्पल, साड़ियां, पानी की बॉटल, छाता तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं गांव-गांव जाकर चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री प्रदाय कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, इलाज, रोजगार, विवाह में सहायता की व्यवस्था की गई है। जो युवा काम सीखना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की गई है। बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की जिसमें जून महीने से एक हजार रू प्रतिमाह उपलब्ध कराए जा रहे थे और अब प्रतिमाह 1250 रूपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने भी संबोधित किया।
वन मंडल अधिकारी सामान्य रायसेन विजय कुमार ने बताया कि वन मंडल रायसेन अंतर्गत कुल 39610 परिवार तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं जिनके लिए शासन द्वारा निर्धारित कुल संग्रहको को ₹200 प्रति छाते के मान से रुपए संग्रहको के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को एक जोड़ी जूता, एक जोड़ी चप्पल, एक पानी की बोतल और परिवार की प्रत्येक महिला सदस्यों को साड़ी वितरित की जा रही है। इसके लिए जिला यूनियन रायसेन से 39610 पानी की बोतल, इतनी संख्या में जूते एवं चप्पल तथा 49950 साड़ियां वितरित की जाने का लक्ष्य है। दिनांक 07 सितम्बर को खरबई समिति से योजना का शुभारंभ किया गया है। आज 08 सितम्बर को चार स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 04 हजार से अधिक संग्राहकों द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी की गई है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ