Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रायसेन की प्रगति दुबे,अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी को मध्य प्रदेश का सर्वोच्च खेल अलंकरण “विक्रम पुरस्कार”


रायसेन की प्रगति दुबे,अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी को मध्य प्रदेश का   सर्वोच्च खेल अलंकरण “विक्रम पुरस्कार” 



उमेश चौबे,बेगमगंज।बेगमगंज-रायसेन की कु.प्रगति दुबे ( )  राज्य का  सर्वोच्च खेल अलंकरण “विक्रम पुरस्कार” से मा.मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान,मा. खेल मंत्री, भारत सरकार  अनुराग ठाकुर ( वर्चुअल) एंव मा. खेल और युवा कल्याण मंत्री, म.प्र.श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी ने सम्मानित किया । आज राजधानी भोपाल के तात्या टोपे  राज्य खेल परिसर में आयोजित भव्य समारोह में राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार से अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी कु. प्रगति दुबे को सम्मानित किया गया। ग्राम ध्वाज ,विकासखंड बेगमगंज ,जिला रायसेन की स्टार शूटिंग खिलाड़ी कु. प्रगति दुबे को राज्य सरकार के सर्वोच्च खेल अलंकरण “ विक्रम पुरस्कार “ से सम्मानित किए जाने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2023 को की गई थी ।



वर्ष 2022 के लिए प्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण “ विक्रम पुरस्कार “ कुल 10 खिलाड़ियों को, प्रतिभावान जूनियर 11 खिलाड़ियों को “ एकलव्य पुरस्कार “ , 1 प्रशिक्षक को विश्वामित्र पुरस्कार एंव खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए 01 लाइफ़ टाईम एचीवमेंट पुरस्कार  से सम्मानित किया गया है । विक्रम पुरस्कार में सम्मान स्वरूप खिलाड़ियों को राशि रू. 2.00 लाख नक़द, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप मिला है ,एंव उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर शासकीय सेवा में लिए जाने का प्रावधान है ।विक्रम, विश्वामित्र व लाईफ़ टाईम एचीवमेंट अवार्ड में सम्मानित होने वालों को प्रत्येक को 2-2 लाख रूपये व एकलव्य पुरस्कार वालों को प्रत्येक को 1-1 लाख रूपये सम्मान निधि दिये जाने का प्रावधान है ।

कु. प्रगति दुबे ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 1 स्वर्ण पदक 🥇, 1 रजत पदक 🥈 एंव 1 कांस्य पदक 🥉 जीता है । राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अब तक 05 स्वर्ण सहित कुल 15 पदक जीते है ।वर्तमान में कु. प्रगति दुबे राज्य हाई परफ़ॉर्मेंस शूटिंग सेंटर भोपाल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।प्रगति ज़िले की पहली खिलाड़ी हैं जिसे विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।इसके पूर्व वर्ष 2008 में जिले के ओबैदुल्लगंज विकास खंड की सुश्री रेनू यादव को ( बेसबॉल) एकलव्य पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।

कु. प्रगति को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने पर ज़िला कलेक्टर  अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल एंव ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ