Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरपंच संघ ब्लॉक सिलवानी की बैठक जनपद पंचायत सिलवानी में रखी गई


सरपंच संघ ब्लॉक सिलवानी की बैठक जनपद पंचायत सिलवानी में रखी गई 



12 सितंबर को सरपंच संघ का सम्मेलन भोपाल में होने जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर सर्वसम्मति से मांग पत्र तैयार किया गया 


उमेश चौबे,सिलवानी।सरपंच संघ ब्लॉक सिलवानी की बैठक जनपद पंचायत सिलवानी में रखी गई जिसमें सरपंच संघ की विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति , से मांगपत्र भी तैयार किया गया 

प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं

1993 - 94 के पंचायती राज व्यवस्था के सभी अधिकार वापस लौटाऐ जाएं

जिस रेट में शहरी एवं PWD के कार्यों का सी.एस.आर. रेट है इस रेट पर पंचायतों के निर्माण कार्यों में दिया जाए

ग्रामीणों के गरीबी रेखा के राशन कार्ड सरपंच के अनुमोदन एवं अनुशंसा पर जारी किए जाएं




गांव में किसी भी आपदा की स्थिति में पंचायत के सरपंच को₹10 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान किए जाने का अधिकार दिया जाए

पंचायत को खराब हुई सड़क मिट्टी मुरम कार्य मरम्मत का अधिकार 50 लाख रुपए तक की राशि पंचायत को अधिकार दिया जाए

शान द्वारा चलाई गई योजना एन.एम.एम.एस मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम यानी मौके पर जाकर मजदूरों की हाजिरी एवं फोटो खींचकर अपलोड किया जाता है ऐसी स्थिति में नेटवर्क ना होने के कारण एप न खुलने के कारण मस्टर जीरो हो जाता है मजदूर कार्य करते हुए भी गैर हाजिर हो जाता है अतः यह मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम हटाया जाए

पीएम आवास योजना में शहरी क्षेत्र में जितनी राशि दी जाती है वही राशि ग्रामीण क्षेत्र में दी जाए

मजदूरों की मजदूरी का भुगतान आधार बेश न होकर सीधे पंचायत के खाते में देकर जॉब कार्ड अकाउंट बेस के आधार पर भुगतान की सुविधा दी जाए क्योंकि आधार बेस भुगतान होने पर पता नहीं चलता है मजदूरों के खाते में राशि कब आईऔर कहां चली गई इस तरह मजदूर परेशान हो जाता है

मजदूरों की मजदूरी का सरकारी रेट 221 रुपए बहुत कम है उसे बढ़ाकर₹350 रुपए किया जाए

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के आधार पर रोजगार सहायक को एक पंचायत से दूसरे अन्य पंचायत पर स्थानांतरण किया जाए

सुदूर सड़क तत्काल पंचायत से चालू करने का अधिकार दिया जाए

खेत सड़क तत्काल पंचायत से चालू करने का अधिकार दिया

स्वच्छता हेतु स्वच्छ भारत मिशन की राशि सीधे पंचायतों को दी जाए

सरपंच का वेतन न्यूनतम 20 हजार रुपए होना चाहिए

सरपंचों को पेंशन सुविधा दी जाए

इस प्रकार के मुख्य मांगों को लेकर मांग पत्र तैयार किया गया एवं 12 सितंबर को भोपाल में होने वाले सरपंच संघ सम्मेलन में जाने के लिए सभी को आवाहन किया जिसमें मुख्य रूप से सरपंच संघ मध्यप्रदेश के संतोष रघुवंशी प्रदेश संयोजक, हेमराज चौहान ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुरा, जितेंद्र रघुवंशी जिला उपाध्यक्ष, सविता राजेश राय सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष सिलवानी, दीपक रघुवंशी जी मंडल अध्यक्ष सिलवानी सहित ब्लॉक सिलवानी के समस्त सरपंचगण उपस्थित रहे जिसमे 12 सितंबर को भोपाल में होने वाले सरपंच संघ सम्मेलन में जाने का आव्हान किया एवम अपनी मांगों का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित कर संगठन के माध्यम से सरपंचों के समक्ष आने वाली समस्याओं को एक स्वर से उठाने का संकल्प लिया गया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ