Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश:स्कूली छात्राओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


स्कूली छात्राओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

 


उमेश चौबे,रायसेन ।जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी  अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।



 इसी क्रम में रायसेन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित राखियां बनाते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया। छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को अपने मतदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर जनशिक्षक  सूर्यप्रकाश सक्सेना सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ