स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने खरबई में तीन लाख रू लागत के शेड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
उमेश चौबे,सांची ।स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद की ग्राम पंचायत खरबई में हनुमान मंदिर पर विधायक निधि से तीन लाख रू लागत से बनने वाले सामुदायिक शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा ग्रामों में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने विगत तीन वर्षो में खरबई सहित सांची विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास और निर्माण कार्यो का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ