Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दवा व्यापारी और भाजपा नेता मारपीट मामले में सिख और ब्राह्मण आमने सामने


जातिगत दबाव ब्राह्मण परिवार के खिलाफ नही किया जायेगा बर्दाशत: पंकज दीक्षित


कानपुर, कानपुर के थाना रायपुरवा क्षेत्र में 24.09.23 को ओवरटेकिंग को लेकर दवा व्यापारी अमोलदीप और भाजपा पार्षद सहित उनके पति व अन्य द्वारा मारपीट के मामले जहां एक ओर सिख समुदाय लगातर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है वही आज ब्राह्मण संगठन के द्वारा धार्मिक दबाव बनाकर जातिगत आधार पर मुकदमा और गिरफ्तारी की मांग को न्यायविरुध बताया और निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की बात कही है।



जातिगत दबाव ब्राह्मण परिवार के खिलाफ बर्दाशत नही किया जायेगा। जिस तरह सिख समुदाय ने दबाव बनाकर ब्राह्मण परिवार की निर्दोष महिलाओं और बच्चो एवं अन्य निर्दोष व्यक्तिओं का नाम प्रकरण में बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है। यह बात कारगिल पार्क में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने कही। 




   उन्होंने कहा कि अमोलदीप के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में ब्राह्मण पार्षद सौम्या शुक्ला एवं उनके पति के विरोध में अनावश्यक जातिगत एवं सिख समुदाय द्वारा शासन प्रशासन पर बनाये जा रहे। कानपुर पुलिस अपना काम बखूबी निभा रही है तथा सिख समाज भी हमारे ही परिवार का हिस्सा है हमारे ही भाई है। हम घटना की घोर निंदा भी करते है, परन्तु जो भी दोषी है केवल उसे सजा ही मिलनी चाहिये। वो भी निषपक्ष जांच होने के उपरान्त, लेकिन जातिगत दबाव ब्राह्मण परिवार के खिलाफ बर्दाशत नही किया जायेगा। जिस तरह सिख समुदाय द्वारा दबाव बनाकर ब्राह्मण परिवार की निर्दोष महिलाओं और बच्चो एवं अन्य निर्दोष व्यक्तिओं का नाम प्रकरण में बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है।



 अंकित शुक्ला व सौम्या शुक्ला एक सम्भ्रांत परिवार से है जिनके विरूद्ध आज तक कोई भी मुकदमा किसी भी थाने में दर्ज नही है, परन्तु सर्वविदित है कि जहां न्याय पर दबाव पड़ने लगता है। वही से अन्याय की शुरूआत होती है। सिख समुदाय ने ब्राह्मण परिवार के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करना यही दर्शाता है कि सिख समुदाय अनावश्यक दबाव बनाकर दोषियों को सजा नही बल्कि ब्राह्मणो के खिलाफ अपनी मुहिम चला रहा है। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यह घोषणा करता हूँ कि चाहे जितना दबाव बनाया जाये। मैं अपने निर्दोष ब्राह्मण भाईयों को बेवजह दोषी नही बनने दूंगा। 

   संगठन के राष्ट्रीय सलाहाकार रजनीश तिवारी ने कहा कि पुलिस को अपना कार्य स्वछन्द रूप से करने दिया जाये क्योंकि मुख्यमंत्री योगी नेतृत्व में दोषियों को सजा एवं निर्दोषों को न्याय मिला है इसके साथ ही राष्ट्रीय सलाहाकार रजनीश तिवारी ने कहा की संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करता है कि उपरोक्त प्रकरण की जांच एस.आई.टी. गठित करके अथवा जांच किसी अन्य शाखा अथवा उच्चाधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष रूप से कराने के आदेश प्रदान करें ताकि किसी भी निर्दोष को दोषी न बनाया जाये और प्रकरण में लिप्त दोषियों को सजा मिल सकें। दबाव में आकर न्याय का रूख बदलने का प्रयास कोई न करें।

   प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंकज दीक्षित, रजनीश तिवारी, नीरज प्रसाद दीक्षित, वरूण शुक्ला, सूर्य कुमार मिश्रा. मनोज दीक्षित, नीरज तिवारी, उमेश द्विवेदी, गौरव मिश्रा, मनोज तिवारी, राजू दीक्षित, नीरज बाजपेई, अंकित दीक्षित, अंकुर पाण्डेय प्रेम शंकर शुक्ला एवं सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ