Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मलिन बस्ती की जमीनों पर भूमाफिया सक्रिय,अवैध कब्जे जारी,मूक दर्शक बना केडीए

 मलिन बस्ती की जमीनों पर भूमाफिया सक्रिय,अवैध कब्जे जारी,मूक दर्शक बना केडीए




AB डिजीटल डेस्क ।कानपुर,उत्तर प्रदेश मलिन बस्ती सूधार एवम निष्पादन अधिनियम 1962 की धारा  3 एवम 17 के अंतर्गत 89 अहातों को मलिन घोषित किया गया,शासन नोटिफिकेशन के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा कुल 69 अहातों को ही अर्जित किया गया तथा जिसमे से की 38 अहातों को अविवादित की स्थित में रखा गया ।जिसमे कि सकेरा स्टेट,गुलाब बाबू हाता, मुन्नू पुरवा, कच्ची बस्ती गोविंद नगर,सेवाग्राम दादानगर,ग्वालटोली 12/601,2,व 3के साथ साथ छब्बा लाल का हाता ,तथा जीवन लाल का हाता आदि हातो का सर्वे कर शामिल किया गया ।इन मलिन बस्तियी में सर्वे के अनुसार वर्तमान में 8714 लाभार्थी हैं तथा मलिन बस्ती योजना के अंतर्गत अधिकांश भूखण्ड 4 वर्ग मीटर् से 100 वर्ग मीटर वा कुछ 100 वर्ग मी से अधिक के के भी थे ।      


   यह कि कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मलिन बस्तियों की खरीद फरोख्त और कब्जे पर पूर्णता रोक लगाई गई थी।लेकिन कुछ विभागीय साठ गांठ के चलते मौजूदा समय मे दबंग भूमाफियों ने प्राधिकरण की अधिकांश अर्जित मलिन बस्तियों में अपना वर्चस्व बना कर हथिया रख्खा है, जिसमे शक्कर मिल खलवा तथा मुन्नू पूर्वा शामिल है तथा बगाही का भी यही हाल है।    विभाग में किसी अनुभागीय अधिकारी की तैनाती ना होंने के चलते रजिस्ट्री वा नामांतरण आदि के कार्य  पूर्ण रूप से ठप पड़े है जिसकी वजह से केडीए को होने वाली लाखो  रुपये की आय की हानि हो रही है।वही विभाग की उदासीनता वा लचर कार्य प्रणाली के चलते ऐक ओर भूमाफिया सक्रिय है तथा लाभार्थि दर दर भटकने को मजबूर है ,वही दूसरी ओर अधिकारी गण कार्यवाही करने के बजाय मूक दर्शक बने है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ