स्वामी विवेकानंद शास.महाविद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न
उमेश चौबे,रायसेन।प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनीष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीष/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायसेन श्रीमती संगीता यादव की गरिमामयी उपस्थिति में जिला प्राधिकरण रायसेन, द्वारा शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, रायसेन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया।
इस विधिक साक्षरता षिविर में उपस्थित सचिव श्रीमती संगीता यादव द्वारा उपस्थित छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1966 में यूनेस्कों द्वारा 08 सितम्बर को ही साक्षरता के क्षेत्र में विष्वभर में षिक्षा को कार्यो को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते को स्वीकृति दी थी। हर साल अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एक निर्धारित थीम के तहत मनाया जाता है। यूनेस्को द्वारा इस वर्ष की थीम ‘‘ट्रांजिषन में दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देनाः टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण‘‘ तय की गयी है। शिविर में श्रीमती संगीता यादव द्वारा नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाएं जैसे निषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, जिला पारिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, जिला परामर्ष योजना, नालसा पोर्टल एवं नालसा मोबाईल ऐप के संबंध में जानकारी प्रदान की। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार जुनेजा एवं डॉ. बी. मिंज सह-प्राध्यापक समेत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ