Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षक सम्मान समारोह मैं सेवानिवृत्ति शिक्षकों का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया -- विधायक रामपाल सिंह राजपूत


शिक्षक सम्मान समारोह मैं सेवानिवृत्ति शिक्षकों का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया  -- विधायक रामपाल सिंह राजपूत 

 


उमेश चौबे,सिलवानी।सिलवानी बेगमगंज के जनप्रिय विधायक माननीय  रामपाल सिंह जी ने आज जनपद प्रांगण सिलवानी में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित "शिक्षक सम्मान समारोह" में सम्मालित होकर सेवानिर्वित शिक्षकों का सॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ।



 इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष तरुवर सिंह राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष रेषु विभोर नायक, साहब सिंह रघुवंशी, गिरजेश चौरसिया, श्याम साहू, सलीम काजी,नरेश  रघुवंशी  वरिष्ठजनों सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण सहित स्थानीय निवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ